तबीयत खराब होने से हुई है कोविड-19 अस्पताल में मरीज की मृत्यु
सिलेंडर ब्लास्ट होने की फैलाई जा रही है भ्रामक जानकारी का जिला प्रशासन ने किया खंडन
आपदा की घड़ी में भ्रामक एवं गलत जानकारी फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कारवाई – उपायुक्त
कोविड-19 अस्पताल में पॉजिटिव मरीज की मृत्यु उनकी तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण हुई है। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में एक मरीज की मृत्यु हुई है।
परंतु मरीज की मृत्यु का कारण ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होना बताकर, गलत और भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।
इस संबंध में कॉविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा से जानकारी ली गई। डॉ आलोक विश्वकर्मा ने ऐसी किसी भी प्रकार की घटना का स्पष्ट इन्कार किया है।
उपायुुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु की गलत सूचना का प्रसार एवं प्रचार करना आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 का घोर उल्लंघन है। ऐसी गलत सूचना का प्रसार या प्रचार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।