मनरेगा योजना में कोताही होने पर वेतन कटौती का निर्देश
पथरगामा से शशी भगत की रिर्पोट
पथरगामा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में वैसे ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव को कड़ी हिदायत देते हुये सभी पंचायत सचिव को पंचायतो में दस मनरेगा योजना में कार्य करने का निर्देश देते हुये कहा गया कि इस योजना में कटौती होने पर पंचायत सचिव का प्रति दिन वेतन का कटौती किया जाएगा।बैठक में जल संचयन संबंधित योजनाओं पर ज्यादा बल देते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना की गति को और तेज करने का निर्देश दिया गया।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन देने तथा,कम योजनाओं के संचालन को लेकर दंड स्वरूप मांछीटांड़, कस्तूरिया ,पथरगामा , चिलकारा , बोहा , विसाहा , सोनारचक और महेशलिट्टी पंचायत के पंचायत सचिव का एक.एक दिन का वेतन कटौती किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कर्मी को जिला के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि सभी कर्मी को मुख्यालय में रहकर कार्य करना अनिवार्य होगा ताकि जनहित का कार्य समय पर हो सके।बैठक में प्रखंड समन्वयक रवि कुमार के अलावा पंचायत सचिव सुदर्शन भगत ,राज कुमार दास , योगेंद्र पासवान आदि तमाम पंचायत सचिव मौजूद थे।