कोविड-19 की जांच में तेजी लाने के लिए
सदर अस्पताल में 6 लैब टेक्नीशियन, 6 डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति
सदर एवं पीएमसीएच में ट्रूनेट जांच के लिए 40 लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति
प्रखंडों में सैंपल लेने के लिए कार्य करेगी मोबाइल टीम
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने कोविड-19 के सैंपल की जांच में तेजी लाने के लिए सदर अस्पताल में 6 लैब टेक्नीशियन तथा 6 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की है।
लैब टेक्नीशियन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक ड्यूटी में तैनात रहेंगे।
सदर अस्पताल में ट्रूनेट से जांच करने के लिए 23 लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो सुबह 6:00 से दोपहर के 2:00 बजे तक, दोपहर 2:00 से रात के 10:00 बजे तक तथा रात के 10:00 से सुबह 6:00 तक सैंपल की जांच करेंगे। साथ ही पीएमसीएच में भी ट्रूनेट से तीन शिफ्ट में सैंपल की जांच करने के लिए 17 लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उपायुक्त ने प्रखंडों में सैंपलिंग करने के लिए मोबाइल टीम का गठन किया है। धनबाद में 6 लैब टेक्नीशियनों की 2 टीम, बाघमारा में चार लैब टेक्नीशियन, झरिया एवं बलियापुर के लिए 4, एग्यारकुंड, कलियासोल एवं निरसा के लिए दो तथा गोविंदपुर, तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड के लिए दो लैब टेक्नीशियनों की प्रतिनियुक्ति की है।