पथरगामा के दो नए कंटेनमेंट जोन को सील किया गया
पथरगामा से शशी भगत की रिर्पोट
पथरगामा में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी राजू कमल ने अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा और अमीन ध्रुव ज्योति सिंह के सहयोग से पूर्व से सील कंटेनमेंट जोन के आगे यादव टोला से लेकर पंडित टोला तक के तमाम निकास और प्रवेश द्वार को पूरी तरह से सील करते हुए दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के चिलरा गाॅव में सभा मंडली से लेकर धनंजय सिंह के घर तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने हेतु जिला से आग्रह किया गया है।मालूम हो कि पथरगामा हाट के पास शनिवार को मिला एक और संक्रमित का घर पहले से ही सील किया हुआ है क्योंकि उसका बड़ा भाई पूर्व से संक्रमित था जो अब पूरी तरह स्वस्थ है और घर भी वापस आ चुका है।