केड़ों बाजार में हुई मारपीट में 10 पर मुकदमा दर्ज
पथरगामा से शशी भगत की रिर्पोट
गत दिनों बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंर्तगत राजाभिठा थाना क्षेत्र के केड़ों बाजार में हुई मारपीट को लेकर केडो बाजार के दुकानदार 45 वर्षीय कार्तिक सेन के फर्द बयान पर राजाभीठा थाना में कुशबिल्ला के कासिम अंसारी, सलाम अंसारी, मन्नान अंसारी, मोहम्मद शमशाद अंसारी, मोहम्मद सत्तार मंजूरी, मोहम्मद फरहान आलम सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। बताया गया है कि मामले में पीड़ित कार्तिक सेन ने आरोप लगाया है कि गत 1 अगस्त की रात्रि 8 बजे के आसपास उपरोक्त आरोपी आल्टो पर सवार होकर केड़ो बाजार के सरकारी शराब दुकान पहुंच कर किसी बात पर उत्तेजित होकर सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ते हुए सेल्समैन के साथ मारपीट करने के बाद सभी आरोपी कार्तिक सेन के घर में घुस गए और दुकान में रखे हुए सारा सामान को तहस.नहस करने लगे।महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा गलत नियत से उसका ब्लाउज भी फाड़ दिया गया जहाॅ बीच.बचाव करने आए कार्तिक सेन को मारपीट कर पास पड़ोस के नाव कुमार चन और प्रफुल्ल दत्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिये जाने के दौरान आरोपियों ने गांव फोन कर गांव वाले को बुला लिया जिसके चलते भय और अफरा.तफरी का माहौल हो गया। पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंचने के बाद लोग घर से बाहर निकले।घटना के बाबत थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।