प्रशासन के द्वारा पार्क मार्केट क्षेत्र में चलाया गया निरीक्षण अभियान
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। धनबाद शहरी क्षेत्रों में हर जगह कोरोना के मरीज हर दिन मिल रहे हैं। ऐसे में बाजारों में अनावश्यक भीड़ को देखते हुए धनबाद प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि सरकार के गाइडलाइन के अंतर्गत दुकानों में मास्क पहनकर, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए, सैनिटाइजर का प्रयोग कर एवं गलब्स पहनकर रहने को कहा गया है। धनबाद में पिछले दिनों पुराना बाजार एवं बैंक मोड़ क्षेत्रों में प्रशासन के तरफ से कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील भी किया गया । आज इसी सिलसिले में धनबाद शहर के दूसरे सबसे बड़े मार्केट क्षेत्र पार्क मार्केट, हीरापुर में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया जिसमें अनावश्यक रूप से बढे दुकानों, फुटपाथ को अतिक्रमण करने वाले लोगों के दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया। साथ ही साथ प्रतिबंधित पान मसालों की बिक्री करते हुए एक दुकान को बंद करने का आदेश दिया। प्रतिबंधित पान मसाला को नष्ट कर दिया गया। मार्केट में खुले हुए फोटो स्टुडियो को बंद करने का आदेश दिया गया। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम के साथ धनबाद थाना इंस्पेक्टर श्री संजीव तिवारी, धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो.अनीस सहित कई लोग इस अभियान में थे । श्री राज महेश्वरम ने नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी अतिक्रमित जगहों को खाली कराकर वहां पार्किग के लिए जगह को खाली रखने के लिए कहा गया। अनाधिकृत रूप से बने दुकानों के हटने से पार्क मार्केट क्षेत्र में जाम की समस्या नहीं रहेगी।