प्रदान संस्था द्वारा बागवानी मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
पथरगामा से शशी भगत की रिर्पोट
पथरगामा प्रखंड के सभागार में मनरेगा के तहत चल रहे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चयनित प्रखंड के 17 पंचायतों से आए बागवानी मित्रों को आज प्रदान संस्था के मनीष पांडे और मां योगिनी महिला संघ के सुरैया के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि कोविड.19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मानते हुए प्रशिक्षण को दो चरणों में किया गया। प्रदान संस्था के मनीष पांडे एवं माॅ योगिनी महिला संघ की सुरैया के द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागवानी मित्रों के कार्य और जिम्मेवारी के साथ आम बागवानी से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुये बागवानी मित्रों को कार्य के आधार पर मानदेय देने की बात कही गई वहीं मानदेय मनरेगा के मजदूरी के दर पर भुगतान किये जाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागवानी मित्रों को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बागवानी मित्रों का मूल्यांकन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सप्ताह में किया जाएगा तथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों को हटा दिया जाएगा।प्रशिक्षण में मां योगिनी महिला संघ से जुड़े संजीव, रमेश, पूजा ,ताराचंद , प्रमोद ,सोनामुनी आदि मौजूद थे।