भारतीय रेल ने आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनलॉक-3 के दौरान मालभाड़ा नीति में संशोधन कि
भारतीय रेलवे ने आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनलॉक-3 के दौरान मालभाड़ा नीति में और संशोधन किए हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि ग्राहकों को ज्यादा छूट उपलब्ध कराई गई है। इनसे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की संभावना है। माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए रेलवे मिशन मोड में काम कर रही है। कोविड संबंधी चुनौतियों के बावजूद रेलवे ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ढुलाई की है।
इन नीतिगत उपायों के तहत रेलवे के जरिए अपने माल की ढुलाई के लिए संबंधित ग्राहकों को छूट दी जाएगी। कंटेनर यातायात पर 31 अक्टूबर तक स्टेबलिंग चार्ज नहीं लगेगा। निर्धारित व्यस्त गुड्स शेड के बजाय वैकल्पिक गुड्स शेड से माल बुक करने पर टर्मिनल चार्ज नहीं लगाया जाएगा। तिरपाल से ढकी गई वैगन में माल के लदान के लिए 40 प्रतिशत छूट दी जाएगी।