बाइक सवार से मास्क लगाने के लिए हाथ जोड़ती पुलिस
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
अदृश्य वैश्विक महामारी कोरोना न जाने कौन.कौन से दृश्य सामने लाएगी।एक ओर जहां सरकार से लेकर पुलिस.प्रशासन बारंबार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर आमादा है तो वहीं निर्देशों का पालन नहीं करने वाले निर्देशों की धज्जी उड़ाने से चुकते नहीं हैं। जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत से आज इसी मामले को लेकर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बसंतराय थाना के सब इंस्पेक्टर गिरधर गोपाल एक बाइक सवार व्यक्ति के आगे हाथ जोड़कर जहां दो पहिया वाहन अधिनियम का नियम पालन कराने का हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंस की धज्जी उड़ा रहे मोटर साईकिल पर एक साथ बैठे पाॅच लोगों के आगे हाथ जोड़कर बाइक पर मात्र दो व्यक्ति के बैठने का पाठ पढ़ाते तथा सोशल डिस्टेंसिंग पर बगैर किसी सख्ती के सलीके को सीखा रहे हैं। विदित है कि वैश्विक महामारी कोरोना जहां इन दिनों विश्व स्तर पर अपनी बढ़त को बरकरार रखी है वहीं जिले में एक ही दिन में 291 कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद गोडडा जिला कोरोना के गढ़ के रूप में तब्दील हो जा चुका है ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर जहां लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करवाना प्रशासन की प्राथमिकता बन गई है वहीं इसका अनुपालन करना आमजनों की भी जिम्मेदारी है बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं।