वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर शुरू
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में धार्मिक स्थल खोले जाने के फैसले के बाद वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर शुरू होगी। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के कारण लगभग चार महीने तक बंद रहने के बाद तीर्थ यात्रा फिर शुरू किए जाने की घोषणा की है। श्राइन बोर्ड ने कहा कि यात्रा के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया बाद में घोषित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बाद 18 मई को वैष्णो देवी यात्रा स्थगित की गई थी।
जम्मू- कश्मीर प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस आयोजनों के बाद इस महीने की 16 तारीख से केन्द्रशासित प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खोले जाने का निर्णय लिया है।