राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर गोड्डा में मनी दिवाली बटी मिठाईयां
गोड्डा कार्यालय
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद जिला वासियों में खुशी का माहौल देखा गया । इस दौरान जिला वासी दिन भर जहां टीवी और मोबाइल पर चिपके रहे वही शाम होते ही शहर से लेकर गांव तक आतिशबाजी कर लोगों ने अपने अपने घरों में दीपक जलाकर खुशी का इजहार कर इस मौके पर कई जगहों पर घी के दीए जलाए गए तो वही मिठाइयां भी बांटी गई । सबसे खास तो यह देखा गया की कांग्रेस कार्यालय में भी भगवान श्री राम मंदिर के शिलान्यास के बाद कांग्रेसकर्मियों ने भी जमकर खुशी का इजहार किया और दीपक भी जलाए तथा मिठाइयां भी बांटी । सूचना के मुताबिक बसंतराय प्रखंड के वादे गांव के हनुमान मंदिर में विहिप नेता पांडे मुरलीधर के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद की ओर से दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि इस मौके पर दुर्गेश कुमार की ओर से ग्रामीणों के बीच बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही महागामा में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुरारी चौबे ,प्रोफेसर हरीश कुमार ,विहिप नेता सुरेंद्र साह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने घी का दीपक जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए भूमि पूजन की खुशी में दीपोत्सव मनाया । इस मौके पर महागामा स्थित कांग्रेस कार्यालय को बिजली बत्ती से खूब सजाया गया था वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों में रंगोली बनाकर खुशी में दिवाली मनाई। कांग्रेसी नेता नवल किशोर भगत ने बताया कि राम मंदिर राम मंदिर का ताला स्वर्गीय राजीव गांधी के द्वारा खुलवाया गया था लेकिन आज उसका श्रेय लेने के लिए अनेकों नेता मैदान में अपनी डफली अपना राग अलापने में लगे हैं । उधर ठाकुरगंगटी में राम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर कांग्रेस कर्मियों ने प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया।