पीरी बाजार के दुकानदारों को की गई कोरोना की जांच
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले में बढ़ते कोरोना के स्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के प्रत्येक दुकानदार को कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र देने के बाद ही दुकान पर बैठने की इजाजत दी जाएगी जिसे लेकर शनिवार को पीरी बाजार में दुकानदारों को सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया वही उनके कोरोना जांच में नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे का निर्धारित सीमा समय के अंतर्गत दुकानदारी करने की इजाजत दी जाएगी। इस बाबत पीरी बाजार थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को थाने द्वारा माईर्किंग करवा कर दुकानदारों को शनिवार के दिन कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया गया था।
वही सूरजगढ़ा पी एच सी के प्रभारी डॉक्टर जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में लैब टेक्निशियन रणीकेश कुमार एवं घोषित अतिरिक्त प्राथमिक उपचार केंद्र के फार्मासिस्ट अनिल कुमार एवं एएनएम कुमकुम कुमारी के टीम के द्वारा कूल 141 लोगों का सेंपल कोविड-19 के जांच के लिए ली गई। जिसमें 16 दुकानदारों को कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई जा रही है।
दूसरी ओर उक्त दुकानदारों से खरीद-फरोख्त करने वाले ग्राहकों के बीच भययुक्त वातावरण बनी हुई है।
दूसरी ओर बुद्धिजीवियों को माने तो प्रशासन द्वारा दुकानदारों को जांच कराने में काफी विलंब समझा जा रहा है। बावजूद जिला प्रशासन द्वारा देर से ही सही उठाए गए कदम को लोगों ने सराहनीय बताया।