साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के 432 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन भरना है एप्लीकेशन.

0

SECR Recruitment 2020: साउथ ईस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि एसईसीआर के अपरेंटिस पदों पर आवेदन आरंभ हो चुके हैं, इसिलए अगर आप भी इच्छुक और योग्य हैं तो और विलंब न करें और समय रहते बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 432 पदों को भरा जाएगा. इन वैकेंसीज के अंतर्गत सीओपीए, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, आरएसी, वेल्डर, प्लंबर, मेसन, प्रिंटर, कारपेंटर, टर्नर आदि पदों को भरा जाएगा. ये पद बिलासपुर डिवीजन के लिए अपरेंटिस एक्ट 1961 के अंडर निकले हैं.

ऑनलाइन आवेदन करना है

यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक apprenticeship.gov.in पर उपलब्ध है. आवेदन 01 अगस्त से आरंभ हो चुके हैं और अप्लाई करने की अंतिम तिथि है 30 अगस्त 2020. इन पदों से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल –

सीओपीए – 90 पद

स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 25 पद

स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) – 25 पद

फिटर – 80 पद

इलेक्ट्रिशियन – 50 पद

वायरमैन – 50 पद

मैकेनिक – 1 पद

आरएसी मैकेनिक – 1 पद

वेल्डर – 40 पद

प्लंबर –10 पद

मेसन – 10 पद

पेंटर – 05 पद

कारपेंटर – 10 पद

मैकेनिस्ट – 05 पद

टर्नर – 10 पद

शीट मेटल वर्कर – 10 पद

अन्य जानकारियां

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10+2 पैटर्न से क्लास बारहवीं पास की हो साथ ही उसके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा भी हो. अगर आयु सीमा की बात की जाए तो एसईसीआर अपरेंटिस पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तय की गयी है. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed