विश्व आदिवासी दिवस पर जिप सदस्य पूनम ने कहा – आदिवासियों की संस्कृति बेमिसाल

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड स्थित गांधीग्राम मे विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर जिला परिषद सदस्य पूनम देवी समेत झारखंडी नेताओं और गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस अवसर पर जिला जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने आदिवासी समुदाय को शुभकामना देते हुए कहा कि आज आदिवासी समाज ने पूरे भारतवर्ष में एक अपनी अलग पहचान बनाई है । उन्होंने कहा कि सीधे-साधे और सरल व्यक्तित्व के आदिवासी समाज में शिक्षा के अभाव के कारण जागरूकता का अभाव था लेकिन बदलते परिवेश में आदिवासी समाज के लोगों ने आज शिक्षित होकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग आज अपने मेहनत के दम पर अपने समाज के लोगों को शिक्षित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर देश और समाज की सेवा करने की प्रेरणा भी दे रहे हैं । मौके पर मौजूद जीत दास ने आदिवासियों के वर्तमान संस्कृति पर चर्चा कर कहा कि आदिवासी बंधु अपनी संस्कृति की मर्यादा बनाए रखने के साथ-साथ अपनी पहचान को कायम रखा है lइस मौके पर मोनिका किस्कू, तालामय हांसदा, अर्जुन मुर्मू, मसूदन मुर्मू ,गुलाबी हांसदा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुष के अलावा समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed