विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उपायुक्त एवं विधायक सहित लोगों ने दी शुभकामनाएं

0

गोडडा कार्यालय

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आज जिले भर में बधाई देने का तांता लगा रहा।उपायुक्त भोर सिंह यादव ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिलावासियों को अपनी शुभकामना देते हुये कहा कि आदिवासी जनजीवन एवं उनकी संस्कृति झारखंड की पहचान है।उन्होंने इस मौके पर सबों से जुलकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इनके अधिकारों को बढ़ावा देने तथा संरक्षण करने का संकल्प लेने की बात कही वहीं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित समस्त आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इसी क्रम में गोडडा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने भी बधाई देते कहा कि आदिवासी भाईयों के हक -हकूक को बरकरार रखने और उनकी संस्कृति को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु उनका और उनकी पार्टी का योगदान सबसे उपर है। नगर परिषद अध्यक्ष जीतेन्द्र मंडल और नगर उपाध्यक्षा बेणु चैबे ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी भाषा.संस्कृति, सामाजिक, आर्थिक इतिहास, जल-.जगंल और.जमीन के साथ-साथ स्वाभिमान एवं परम्पराओं की रक्षा के संकल्प की बात दुहराई।इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने सिद्धु कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासी बंधुओ को बधाई दी। मौके पर फुलो झानो समिति के अध्यक्ष प्रधान भरत हंसदा ने भी माल्यार्पण किया। इनके अलावा वार्ड पार्षद कमली मुर्मू, महेन्द्र हैम्ब्रम,अर्जुन सौरेन,निर्मला हैम्ब्रम, महेन्द्र सौरेन, दिनेश मुर्मू, आदि दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी। श्री गाडिया ने कहां की संताल परगना समेत झारखंड की धरती आदीवासी सास्कृतिक की धरोहर है जिसे हम सभी को मिलकर इसे बचाना है।कहा कि आदिवासी बंधुओ के विकास के बिना हम झारखंड के विकास की परिकल्पना भी नहीं कर सकतें तथा सभी मिलकर दृढ़ संकल्प लेने की आवश्यकता है की हम मिलकर झारखंड के विकास मे अपनी सहभागिता निभायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed