भाजपा विधायक ने बिरसा हरित योजना के तहत किया वृक्षारोपण

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा प्रखंड के के सनातन गाव में रविवार को गोड्डा के भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल के द्वारा  बिरसा हरित योजना के अन्तर्गत आम पौधा का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के पूर्व विधायक मंडल ने ग्रामीणों के बीच महिला मण्डल द्वारा निर्मित मास्क का वितरण कर सोशल डिस्टेंस के तहत कार्य का शुभारंभ किया। बताया गया कि  सनातन गाॅव में पाॅच 5 एकड़ जमीन पर 560 आम के पौधा लगाए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्द्धन है। इस मौके पर विधायक मंडल ने लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक पौधा दस बेटे के बराबर होता है जो बुढ़ापे में फ़ल और पैसा दोनो देता है। उन्होंने  इसके देख रेख का दिशानिर्देश देते कहा कि प्रत्येक महिला पौधा लगाए और उसकी रक्षा करे। मालूम हो कि वृक्षारोपण स्थल के समीप ही विधायक मद से तालाब का निर्माण कार्य हुआ है जहाॅ लाभुकों ने विधायक मंडल से सोलर सिचाई के माध्यम से क्षेत्र में तालाब का पानी लेकर उन्नत सब्जी खेती करने को लेकर विचार विमर्श किया। प्रदान संस्था के टीम कॉर्डिनेटर आशीष रथ ने बताया कि प्रदान इस योजना में तकनिकी सहायता दे रहा है तथा आने वाले समय में एक बदलाव देखना चाहता हैं। ज्ञात हो कि योजना में प्रति लाभुक के  एक एकड़ में 112 पौधा लगते हैं जहाॅ तीन -चार साल बाद उससे किसान चालीस से पचास हजार तक का आय लेना शुरू करता है। कार्यक्रम का आयोजन प्रदान संस्था एवं माॅ योगिनी गु्रप से जुड़े लोगों के द्वारा किया गया। मौके पर प्रदान संस्था से मनीष पाण्डेय, भोलू बेनल, आशुतोष कुमार, संतोष तथा सोशल मोबिलाइजर रितेश, परमानंद , लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed