अदाणी फाउंडेशन ने किया विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान ऑनलाइन जागरूकता एवं चित्रकला प्रतियोगिता
गोड्डा, विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अदाणी फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के बीच ऑनलाइन माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस ऑनलाइन जागरूकता कार्फायक्रम में रंगनिया, बसंतपुर, डुमरिया, पेटवी, गंगटा संथालू, जीतपुर, रामपुर आदि गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया. फाउंडेशन से जुड़ी कार्यकर्ताओं और संगिनी बहनों ने फोन और ह्वाट्सअप पर वीडियो कॉल के जरिए महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे के साथ-साथ स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक आहार लेने के बारे में भी जागरूक किया। गर्भवती महिलाओं को भी संगिनी बहनों ने खान-पान का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी। महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के ख्याल से चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अलग-अलग भाव को दर्शाती ममतामयी तस्वीर बना कर ऑनलाइन जमा किया. हर साल एक अगस्त से लेकर सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है, ऐसे में अदाणी फाउंडेशन हर साल इस तरह का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक करने का काम किया करती है.