कजरा में कोरोना जांच,तीन मिले संदिग्ध

0


डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले में बढ़ते कोरोना के असर के मद्देनजर
लखीसराय जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर सिविल सर्जन आत्मानंद सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रकार के दुकानदारों को अनिवार्य रुप से कोरोना जांच करवाने की हिदायत दी गई है।इसी के तहत सदर अस्पताल के अलावे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पर भी ओम नागरिक को सुविधा बहाल करते हुए कोरोनावायरस की जांच को लेकर निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक शिविर लगाकर जांच किया जा रहा है। वही सोमवार को कजरा स्वास्थ्य केंद्र पर सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सक डॉ जवाहर साह के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ लोगों कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी सीनियर लाइव सुपरवाइजर अरविंद कुमार उर्फ मनोज आशुतोष कुमार के साथ ही ए एन एम आशा कुमारी सविता सिन्हा कल्याणी कुमारी सुनीता देवी एवं आशा कार्यकर्ता मीरा वर्मा के साथ हुई सफाई कर्मी शांति देवी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के तीन संदिग्ध वैसे मरीज मिले हैं जो सामाजिक हैं और उनका मिलना जुलना काफी लोगों से होता है ऐसे में उन्हें कोरोना संदिग्ध होने से उनसे मिलने जुलने वाले लोगों के साथ ही क्षेत्र के अन्य लोगों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed