भाजपा ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
जन भावनाओं एवं जन आकांक्षाओं से जुड़े मांग पत्रों का पुलिंदा भाजपा ने सोमवार को जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय मे नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को सौंपा। बीजेपी के मांग पत्र में वैश्विक महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के समक्ष उत्पन्न हो रहे बेरोजगारी की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का मांग रखी गई। किसानों के दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुए भाजपा ने प्रखंड क्षेत्र के तमाम किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराते हुए पीएच कार्ड धारियों को शत प्रतिशत अनाज मुहैया कराने की मांग की है वहीं प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से जोड़कर रोजी.रोटी की समस्या से निजात दिलाने की बात कही गई है। बताया गया है कि मांग पत्र में गरीब,वृद्ध,दिव्यांग एवं विधवाओं को अटकी पड़ी पेंशन शीघ्र निर्गत कराने का मांग किया। भाजपा ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की गई है। मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद, गौरव कांत प्रसाद, स्वरूप सिन्हा, मुरलीधर मंडल, शैलेश राव सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद थे।