पथरगामा में बिजली आपूर्ति चरमराई
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा में पिछले चार दिनों से बिजली की व्यवस्था बिल्कुल पटरी से उतर गई है।24 घंटे में बमुश्किल 6 घंटे भी बिजली आपूर्ति निर्बाध नहीं रह पाई है।मालूम हो कि इन दिनों वातावरण बिल्कुल शांत है ना तेज हवा चल रही है और ना ही वर्षा हो रही है ऐसे मौसम में भी बिजली के गायब रहने के बाबत पूछे जाने पर पावर सब स्टेशन से बेतूका का जवाब देने की परंपरा लगातार जारी है।कई बार तार के गिरने की बात बताई गई परंतु स्थल पर जाकर देखने पर ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी।इसी क्रम में आज सोमवार को सुबह से ही बिजली का ट्रीपींग लगातार जारी है।इस उम्मस भरी गर्मी में लगातार बिजली गुम रहने की जानकारी लिये जाने पर बताया गया कि घाट कुरावा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित कर पेड़ काटा जा रहा है। उधर जिला मुख्यालय में भी इस उमस भरी गर्मी में बिजली ट्रिपिंग का धंधा लगातार जारी है जिससे दिन भर हो रही बिजली ट्रिपिंग से लोगों में भारी परेशानी का आलम है। मालूम हो कि गत दिनों उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया था परंतु विभाग द्वारा उपायुक्त के आदेश का बिना परवाह किये विभाग द्वारा इस उमस भरी गर्मी में हो रही ट्रीपींग से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।