फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दवा का वितरण किया गया
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रखंड अंतर्गत माछीटांड़ पंचायत के लसोतिया गांव में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीईसी और एल्बेंडाजोल और पारिवारिक पंजी का वितरण किया गया।मलेरिया विभाग के संजय साह से मिली जानकारी के अनुसार सहिया किरण कुमारी और भुवनेश्वर महतो के द्वारा गांव में घर-घर घूम कर 1 से 5 वर्ष के बच्चों के बीच फाइलेरिया की दवा बीईसी की एक गोली, 5 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को बीईसी की दो गोली तथा 14 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बीच प्रति व्यक्ति 3 गोली तथा एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई गई।मालूम हो कि दवा का वितरण सभी गांव में किया जा रहा है।