बिरसा हरित योजना के तहत हुआ वृक्षारोपण
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा के परसपानी गाव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिप सदस्य पुर्वी फूलकुमारी ज़िला परिसद के द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत आम पौधा के वृक्षारोपण का उद्दघाटन किया गया।विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं परिसंपत्ति के निर्माण के लिए यह सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से परसपानी में 3 एकड़ जमीन परजल संरक्षण एवं आजिविका संवर्द्धन को लेकर 336 आम के पौधा लगाए जाने की योजना है जहाॅ जिप सदस्या ने लाभुकों को प्रोत्साहित कर पौधा के इसके देख रेख का निर्देश देते कहा कि हरेक महिला पौधा लगाए और उसकी रक्षा करे। प्रदान संस्था के एरिया प्रोफेशनल भोलू बेनल ने बताया कि 3.4 साल बाद उससे किसान चालीस से पचास हजार तक का आय लेना शुरू करता है। कार्यक्रम का आयोजन प्रदान संस्था एवं माॅ योगिनी महिला विकास संघ से जुड़े लोगों के द्वारा किया गया। मौके पर प्रदान संस्था से आशुतोष कुमार, कामरान तथा सोशल मोबिलाइजर परमानंद, सोनामनी थे। कार्यक्रम के आयोजन में मा योगीनी महिला विकास संघ से अध्यक्ष गुड़िया देवी, अंजली देवी,मेरी मरांडी तथा ब्लाॅक कॉर्डिनेटर सुरैया, संजीव, पूजा, रमेश उपस्थित थे ।