स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास जारी
गोडडा कार्यालय
स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा में पुलिसए गृहरक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली दूसरे दिन परेड का पूर्वाभ्यास के मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों को परेड की तैयारियों एवं परेड के दौरान शारिरिक दूरी का शत.प्रतिशत पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि 15 अगस्त के समारोह के मौके पर पुलिस, गृहरक्षक एवं अन्य के द्वारा मुख्य अतिथि को दिये जाने वाले सलामी के दौरान किसी तरह की त्रुटियां नहीं हो इसके लिये मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा काफी सर्तकता बरती जा रही है।जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर गांधी मैदान की साफ सफाई एव़ं रंगरोगन का कार्य संबंधित विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारासमारोह के मौके पर मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।बताया गया है कि कार्यक्रम में बिना मास्क पहने आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा जिले भर में सीमित संख्या में विभागीय आमंत्रण पत्र सह पास निर्गत किए जा रहे हैं । उपायुक्त भोर सिंह यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जिलावासियों को को शुभकामनाएं देकर शांतिपूर्ण ढंग से अधिक भीड़भाड़ ना करते हुए स्वतंत्रता दिवस अपने घरों में मनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल को लेकर पूरी सावधानी के साथ स्वतंत्रता दिवस जिले में मनाया जाएगा एवं लोगों की भीड़ विभिन्न चौक चौराहोंएवं कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जायेगा।