कोरोनावायरस की जांच कराने वालों का लेना होगा पहचान पत्र, पूरा पता एवं मोबाइल नंबर
ट्रूनेट, आरटी पीसीआर, पाथ काइंड एवं लाल पैथ लिमिटेड में
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने कोरोनावायरस की जांच कराने वाले सभी लोगों का पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर एवं सही एड्रेस दर्ज करने का आदेश ट्रूनेट, आरटी पीसीआर, पाथ काइंड एवं लाल पैथ लिमिटेड के नोडल पदाधिकारियों को दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि ट्रूनेट, आरटी पीसीआर, पाथ काइंड एवं लाल पैथ लिमिटेड के नोडल पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि कोरोना लक्षण वाले जो भी संक्रमित जांच के लिए आते हैं, जांच के साथ उनकी पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या अन्य कोई भी पहचान पत्र, जिसमें उसका सही वर्तमान पता की जानकारी हो एवं उनका मोबाइल नंबर भी लेने का आदेश दिया है।
साथ ही आईडीएसपी सेल के नोडल पदाधिकारी को उपरोक्त सभी नोडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का भी आदेश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित की सही जानकारी होने पर उसका उपचार, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं कंटेनमेंट जोन का शीघ्र निर्माण किया जा सकेगा।