उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी फरियाद
गोडडा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिले के दूरदराज से पहूॅची जनता की समस्याओं को सुना। बताया गया कि तकरीबन दर्जनों लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराकर समस्या के समाधान करने की बात कही। ज्ञात हो कि उपायुक्त अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा सप्ताह में दो दिन जनता की समस्याओं की सुनवाई की जाती है जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। इसी सुनवाई के दौरान आज दूरदराज से आये लोगों ने उपायुक्त को राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,महिला प्रताड़ना, विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन, जेसे मामले से जुड़े आवेदन देकर समस्याओं के समाधान किये जाने की मांग की। बताया गया कि उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कारवाई का जहाॅ निर्देश दिया वहीं पेंश्न संबंधित आवेदनों को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय भेजकर आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया।