जर्जर होने से बासुकीनाथ- नोनीहाट मुख्य मार्ग घंटो जाम
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ से गुजरने वाली सभी मुख्य सड़कों की स्थिती जर्जर होने से लोगों का सड़कों पर जहाॅ पैदल चलना मुश्किल हो गया है वहीं आये दिन इन सड़कों पर जाम के लगने से महत्वपूर्ण सेवा देने वाली वाहनों को भी जाम के शिकार होने से लोगों में हैरानी का आलम है। बताते चलें कि गुरुवार को अहले सुबह बासुकिनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग पर 5 किलोमीटर लंबा महाजाम से सड़क के दोनों ओर ट्रकों का काफिला फंसा रहा परिणामतः कई घंटों तक जाम रहने से सार्वजनिक यातायात व्यवस्था चरमरा कर बेपटरी हो गई। बताया गया कि इस दौरान तमाम महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाली गाड़ियों भी घंटो जाम का शिकार रही वहीं एंबुलेंस भी महाजाम के प्रकोप से अछूता नहीं रहने के कारण महत्वपूर्ण कार्यों के उद्देश्य से यात्रा करने वाले यात्री जाम की स्थिति से घबराकर सिस्टम कोखरी खोटी सुनाने लगे। जानकारी के मुताबिक बरसात के इस मौसम में संपूर्ण सड़क गड्ढे में बदल गई है। ऐसे सड़कों पर थोड़ी सी असावधानी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।इस प्रकार आए दिन सड़क जाम की विकट समस्या से आम जनों से लेकर स्थानीय लोगों को अनचाही तकलीफ का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि राज्य एवं जिला प्रशासन सड़कों की खस्ता हालत ही स्थिति अवगत रहने के बावजूद भी मरम्मत एवं