पथरगामा में गंदे जल की आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ी
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत पथरगामा में लगातार दो दिनों से हो रहे गंदे जल की आपूर्ति से जलापूर्ति के औचित्य पर सवालिया निशान लग गया है।जलापूर्ति के उपभोक्ता मनोज भगत ,पप्पू साह , कालू भगत ,अनिल साह ,सुबोध साह ,प्रमोद चौबे , राजकिशोर साह आदि का कहना है कि गुरुवार से हो रहा जलापूर्ति बिल्कुल गंदा रहता है जिससे पानी किसी भी काम में नहीं आ रहा है। गंदे पानी की जलापूर्ति के बाबत पूछे जाने पर जलापूर्ति कर्मी गुना यादव ने बताया कि सुंदर नदी में वर्षा का पानी उतर जाने के चलते नदी का पानी काफी गंदा हो गया है और फिटकिरी देने के बाद भी पानी साफ नहीं हो पा रहा है। बताया कि जब तक वर्षा का पानी खत्म नहीं हो जाता तब तक यही हाल रहेगा।मालूम हो कि पथरगामा में राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत सप्लाई किया जाने वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है परिणामस्वरूप लोगों में परेशानी का आलम है।