आर.ए.टी. टेस्ट की कार्य योजना को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आर.ए.टी. टेस्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में 16 एवं 17 अगस्त को 10000 आर.ए.टी. टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एमपीएल, हर्ल, एसीसी सीमेंट, डीवीसी, जैप 3, आरपीएफ, रेलवे के कर्मियों तथा मंडल कारा के बंदियों की कोविड जांच की जाएगी। साथ ही गोविंदपुर, धनबाद, बाघमारा एवं झरिया में भी विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इसके लिए 15 अगस्त को पीएमसीएच के सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच मास्टर ट्रेनर विभिन्न ईकाई के चिकित्सक एवं पैरामेडिक कर्मियों को स्वाब कलेक्शन से लेकर परीक्षण करने का प्रशिक्षण देंगे।

बैठक में उपायुक्त ने परीक्षण, आइसोलेशन तथा लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के संबंध में जारी एसओपी से सभी को अवगत कराया।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, सीआईएसएफ कमांडेंट श्री शेखर रमोला, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, पीएमसीएच के डॉ यू के ओझा, धनबाद, गोविंदपुर, बाघमारा एवं झरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी सहित बीसीसीएल, एमपीएल, एसीसी, डीवीसी, रेलवे, व अन्य उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed