25 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 25 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त
भूदा, अंबेडकर नगर। नारायणपुर बस्ती रोड। अशर्फी गर्ल्स हॉस्टल, नवाडीह। एग्यारकुंड प्रखंड में डूमरकुंडा। एग्यारकुंड प्रखंड में टोला डूमरीफोर। झरिया में सरस्वती नगर। झरिया में फ्रेंड्स कॉलोनी, नूतनडीह। साउथ कॉलोनी, चासनाला। लोअर चौथाई कुल्ही। कोलकुसमा श्री शक्ति विंग फेस वन, वनस्थली कॉलोनी रोड। कोलकुसमा भारद्वाज भवन निलांचल कॉलोनी। पुटकी अंचल में मुनिडीह। सरायढेला गणपति अपार्टमेंट तथा एक्सटेंशन-1 नियर सिटी बाजार। हीरापुर में श्रद्धा अपार्टमेंट नियर अभय सुंदरी स्कूल। पुटकी अंचल में बालूडीह। डीजीएमएस कॉलोनी नियर पानी टंकी। एसी मार्केट गुजराती मोहल्ला नियर बजरंगबली मंदिर। नटराज टावर। टीवी सेंटर रोड कोयला नगर। एसीसी कॉलोनी शहरपुरा सिंदरी। वेस्ट कोयरीबांध झरिया। वासुदेव हेरिटेज मनोरमा नगर। भूली डी ब्लॉक सेक्टर 5। सूर्य विहार कॉलोनी रोड गली नंबर 5।
इस संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।