कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त हुए 21 क्षेत्र
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 21 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त
धनबाद में हीरापुर हिन्दू मिशन रोड गली नंबर 3। विनोद नगर नियर त्रिमूर्ति मंदिर। कुम्हार पट्टी गजुआटांड रोड। अजंता पाड़ा रोड नियर लिंडसे क्लब। विनायक अपार्टमेंट मिठाई गली रोड बैंक मोड़। संजय नगर मटकुरिया। भूली ई ब्लॉक सेक्टर 5। बरमसिया दुर्गा मंदिर रोड के सामने। केयर डायग्नोस्टिक सेंटर पेट्रोल पंप के सामने। पथराकुल्ही जोड़ा तालाब चरकी बस्ती रोड। श्री राम कुंज फेज 3 नवाडीह। हिन्दू मिशन रोड गली नंबर 3 हीरापुर।
चिरकुंडा नगर पर्षद में स्टेशन रोड। माहुल डंगाल। चिरकुंडा नगर पर्षद वार्ड 3। नेहरू रोड। ज्ञानदीप मोहल्ला। मस्जिद टोला गलफरबाड़ी। झरिया में पोद्दार पाड़ा नियर काली मंदिर। पुटकी में पासी पट्टी कनकनी। निरसा में रामकनाली पंचायत।
इस संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।