कोविड-19 ड्यूटी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के आवासन के लिए चार गेस्ट हाउस अधिग्रहित
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के आदेश पर कोविड-19 ड्यूटी में लगे चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सकों के ठहरने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला परिषद, रोड डिवीजन तथा सीएमपीएफ गेस्ट हाउस का अधिग्रहण किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण जिले में अब तक छह कोविड अस्पताल की स्थापना की जा चुकी है। इसमें आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के द्वारा उनके आवासन की व्यवस्था करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया था। उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त गेस्ट हाउस को अधिग्रहित किया गया है।
साथ ही सभी गेस्ट हाउस के संबंधित नोडल पदाधिकारी एवं केयर टेकर्स को गेस्ट हाउस के सभी कमरों की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय, पंखे आदि बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही सभी गेस्ट हाउस के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अनुमति के किसी भी प्रकार की बुकिंग नहीं की जाएगी।