पुराना बाजार चैंबर के द्वारा आयोजित कोविड19 जांच शिविर में एक सौ दस लोगों ने जांच करायी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वहीं सरकार के द्वारा भी जांच करने की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्थानों पर शिविर लगा कर जांच कर रही है। आज इसी सिलसिले में पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में मुफ्त कोरोना जांच शिविर का सफल आयोजन अग्रसेन भवन,पुराना बाज़ार में किया गया । जिसमे एक सौ दस लोगों ने कोविड19 की जाँच करवायी। ।इस शिविर का विधिवत शुभारंभ बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री बीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर के किया। शिविर में आने वाले लोगों को कोरोना से लड़ने को कहा गया न कि डरने को। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने को सुरक्षित रखने को कहा गया।
शिविर में जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष एवं जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्री कांत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, कोविड नोडल अधिकारी डाॅ आलोक विश्वकर्मा, समाजसेवी सतपाल सिंह, सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन सहित कई लोग उपस्थित थे।