दो दिवसीय आरएटी जांच अभियान
प्रतिनियुक्त 335 कर्मियों के बैंक अकाउंट में भेजी गई 134100 रुपये की प्रोत्साहन राशि
उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने 16 एवं 17 अगस्त को आरएटी किट से कोरोना जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान में प्रतिनियुक्त 335 कर्मियों को ₹134100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रुप में विमुक्त किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि दो दिवसीय स्पेशल ड्राइव में 335 पारा मेडिकल कर्मी, विलेज लेवल इन्युमरेटर (वीएलई), ड्राइवर, एमपीडब्ल्यू को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिला प्रशासन ने इनको प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है। बीसीसीएल द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं उपचार के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद में उपलब्ध राशि से सभी 335 कर्मियों के बैंक खाते में ₹134100 भेजे गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि धनबाद के 100, झरिया के 82, एग्यारकुंड के 50, बलियापुर के 41, गोविंदपुर के 21, निरसा के 18, बाघमारा के 16 तथा तोपचांची के 7 लोगों के बैंक खाते में राशि भेजी गई है।