उपायुक्त ने दिया जन्म – मृत्यु निबंधन का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सीआरएस पोर्टल पर करने का निर्देश
उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) श्री उमा शंकर सिंह ने आज अपने आवासीय कार्यालय में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जन्म एवं मृत्यु निबंधन को भारत के महारजिस्ट्रार नई दिल्ली द्वारा विकसित यूनिफॉर्म सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने जनवरी से जुलाई 2020 तक जन्म रजिस्ट्रेशन में 51.97% लक्ष्य हासिल करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी निबंधन पदाधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने वैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र, जहां अभी तक सीआरएस से पंजीकरण नहीं किया जा रहा है, के कर्मचारियों को शीघ्र प्रशिक्षण देकर इस माह के अंत तक सीआरएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करते समय निश्चित रुप से मृत्यु का कारण मृत्यु प्रमाण पत्र में उल्लेख करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) श्री उमा शंकर सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) श्री महेश चंद्र भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनिता तुलस्यान, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री दयानंद दुबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला पंचायती पदाधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह, धनबाद, छाताटांड़, झरिया अंचल के रजिस्ट्रार उपस्थित थे।