कोरोना संक्रमितों मिलने के बाद 13 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में सरायढेला मातृ छाया भवन सुभाष नगर नियर अमन एनक्लेव, भिस्तीपाड़ा नियर प्राथमिक विद्यालय शितला मंदिर के बगल में, पॉलिटेक्निक रोड नियर फॉरेस्ट कॉलोनी, त्रिशूल भवन शांति कॉलोनी नियर प्रगति वाटिका नंबर 1।
पुटकी अंचल में भेलाटांड एसएन 1, 2, 3, 4, भेलाटांड एसएन 15, भेलाटांड़ एसएन 5, 23, भदरीचक एसएन 26, सीजुआ एसएन 6, 28, 29, 27, सिजुआ एसएन 30, सिजुआ एसएन 31।
बाघमारा प्रखंड में डुमरा मौजा नंबर 99। झरिया अंचल में कोल बोर्ड कॉलोनी कांड्रा नियर हनुमान मंदिर।