वाहन चालकों द्वारा मनमानी किराया बढाये जाने के विरुद्ध बगावत के स्वर आने लगी है

0

  • डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
    जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड से जुड़े आसपास के इलाकों से परिचालित होने वाले तिपहिये वाहन के वाहन चालकों के द्वारा मनमानी किराया बढाये जाने से वाहन चालकों के विरुद्ध लोगों में वगावत के स्वर सुनाई देने लगी है।
    बताते चलें कि सूर्यगढ़ा से कजरा एवं मानिकपुर, मेदनी चौकी के साथ ही कजरा से पीरी बाजार एवं कजरा से राजघाट पहाड़ी आदि स्थानों पर परिचालित होने वाले तिपहिये वाहन का किराया वाहन चालकों द्वारा मनमाने ढंग से पूर्व में दस से बारह रुपए के बजाय बीस रुपए प्रति यात्री ली जाती है। जबकि उक्त सारे स्थानों की दुरी करीब सात से आठ किलोमीटर की है।
    ऐसे में किराए को लेकर आए दिन अक्सर वाहन चालकों एवं यात्रियों के बीच झडप होते देखा गया है।
    वहीं मनमानी किराये के विरुद्ध यात्रियों के स्वर निकलने लगे हैं।साथ हीं समय रहते इसे निदान के लिए लोगों ने गुहार भी लगाई है।
    कहते हैं थानाध्यक्ष-
    इस सम्बन्ध में पुछने पर पीरी बाजार के थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने बताया कि तिपहिया वाहन स्टैंड के संचालक,युनियन एवं चालकों से बातचीत कर उक्त मसलें को सुलझाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed