बासुकीनाथ में भू माफिया के निशाने पर तारा मंदिर की जमीन
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
फौजदारी नाथ की नगरी बासुकीनाथ के प्रसिद्ध तारा मंदिर की जमीन पर इन दिनों भूमाफियाओं की जबरदस्त नजर होने से भूधारियों में संशय की स्थिती बन गई है। बताया जाता है कि भू माफिया तारा मंदिर के 3 बीघा 11 कट्ठा 4 धूर जमीन को हड़पने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार भूमाफिया को उखाड़ फेंकने को लेकर तारा मंदिर परिसर में आज मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक की गई जिसमें भूमाफिया से तारा मंदिर की जमीन को बचाने पर चर्चा हुई। समिति के मुन्ना राउत ने बताया कि मंदिर की जमीन को बचाएंगे । बताया कि इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए मंदिर के कार्यसमिति ने माफिया के गैरकानूनी क्रियाकलाप पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाई है। वहीं समिति के युवा सदस्य ने संकल्प लिया कि तारा मंदिर की जमीन को हड़पने की नीयत से आने वाले व्यक्ति को मंदिर के प्लॉट से खदेड़ा जाएगा।