धनबाद ओवरब्रिज की खस्ता हाल की शिकायत सचिव, पथ निर्माण विभाग से की गई– मधुरेन्द सिंह
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश की कोयला राजधानी धनबाद की मनोदशा का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहरी आबादी पंद्रह लाख की होने के बावजूद सिर्फ एक ही ओवरब्रिज है और वह भी जर्जर हालत में। उस जर्जर पूल को मरम्मत करने वाला भी कोई नहीं। सरकार की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष, मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने अपनी ओर से केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से लेकर राज्य के पथ निर्माण विभाग सचिव तथा मुख्य अभियंता के साथ वार्ता कर एवं लिखित रूप में अवगत कराया था और निरंतर प्रयासरत रहते हैं। आज उन्होंने इसी सिलसिले में पथ निर्माण विभाग के सचिव के वहाटसएप पर अपनी बातों को रखा जिसमें उन्होंने अपने तरफ से किये गये प्रयासों के बारे जिक्र किया है। कुमार मधुरेन्द सिंह ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में धनबाद के इकलौते ओवरब्रिज की काया पलट सकती है।