कोरोना संक्रमितों मिलने के बाद धनबाद, पुटकी, बाघमारा में दस कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, पुटकी, बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में डीएस कॉलोनी में 2, मनईटांड राजपतित साव कॉलोनी रोड नियर छठ तालाब, मनाईटांड कुम्हार पट्टी नियर प्राथमिक विद्यालय, पुराना बाजार रेलवे कॉलोनी रोड नियर मस्जिद, शास्त्री नगर गणपति अपार्टमेंट सी ब्लॉक, बेकारबांध मिठाई गली, हिल कॉलोनी, पुटकी में करकेंद एसएन 37, 38 एवं करकेंद एसएन 39 तथा बाघमारा में छाताबाद नंबर 2 मालकेरा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।