लगातार आठ घंटे तक सड़क जाम

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

सड़कों की जर्जर स्थिति से जाम जैसी समस्या सामान्य जन जीवन के लिए एक ज्वलंत समस्या बनती जा रही है। जरमुंडी थाना अंतर्गत देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर सोमवार की अहले सुबह सात किलोमीटर लंबी जाम लग गई। राष्ट्रीय राजमार्ग114 ए पर वाहनों की लंबी लंबी कतार  को पुलिस टीम द्वारा जाम हटाने के निर्देश दिए जा रहे थे। खासकर जरमुंडी से नवाडीह तक जाम की स्थिति दयनीय एवं दर्शनीय बनी हुई थी। इस महाजाम की चपेट में गिट्टी एवं बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के अलावा सैकड़ों निजी वाहन पड़ गए। सुबह.सुबह अपने घरों से महत्वपूर्ण कार्यों के लिए निकले लोग जाम के खौफनाक रूप को देखकर किंकर्तव्यविमूढ़ दिखने लगे।  दुमका देवघर पटना एवं कोलकाता जैसे शहरों की लंबी दूरी की यात्रा पर निकले यात्री जाम में फंसकर छटपटाते नजर आए। आम लोगों से लेकर स्थानीय निवासी को लंबी अवधि तक जाम की मियाद रहने से तमाम तरह की मुश्किलें उठानी पड़ी। दुमका से देवघर तक सड़कों पर बड़े.बड़े गड्ढे बन जाने के कारण मिनटों की दूरी घंटों में तय करनी पड़ती है। वही दुमका से देवघर जाने के क्रम में दर्जनों मालवाहक ट्रक बीच सड़क पर खराब पड़े रहने से अन्य वाहनों को सड़क पार करने में काफी कठिनाई होती है। बीते सप्ताह महाजाम व बदहाल सड़कों को लेकर मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पत्र लेख ने शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed