वनकाठी मॉडल की तर्ज पर स्कूलों में पढ़ाई शुरू
वनकाठी मॉडल की तर्ज पर स्कूलों में पढ़ाई शुरू
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
जरमुंडी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में वनकाठी मॉडल की तर्ज पर अध्यापन कार्य को संचालित किया जा रहा है। मिली सूचना के मुताबिक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुआ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जरमुंडी के निर्देश पर पारंपरिक वनकाठी पद्धति से शिक्षण कार्य शुरू किया गया। प्रधानाध्यापक तपन कुमार के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में सभी छात्रों के बीच आपस में दूरी बनाए रखते हुए वन काठी मॉडल पर छात्रों शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि बकौल प्रधानाध्यापक कोविड.19 से बचने के लिए अध्यापन की यह विधि बेहद ही कारगर होगी । इस दौरान अध्यापक भी छात्रों को महामारी के दौर में संक्रमण से बचने के उपाय बताते देखे गए। एक लंबे अरसे के बाद पठन.पाठन का काम पुनः आरंभ होने से बच्चों की उत्साह भी देखते बनती थी।