कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त हुए 38 क्षेत्र
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 38 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में चाणक्य अकादमी सरायढेला, पार्क क्लिनिक बरमसिया बस्ती रोड, सेक्टर 8 कोयला नगर नियर डीएवी स्कूल, गायत्री नगर नियर ऋषि निवास न्यू बिशुनपुर, कच्चा रोड नियर काली मंदिर पांडरपाला, मिठाई गली रोड नियर विनायक अपार्टमेंट मटकुरिया, सहयोगी नगर हीरक रोड नियर साधना नर्सिंग होम, श्री विनायक अपार्टमेंट नियर विश्वास होटल कोलाकुसमा, अनुग्रह नगर रोड धनसार, सीसीडब्ल्यू कॉलोनी सूगियाडीह, कुम्हार पट्टी नियर गुनसिया मस्जिद पांडरपाला, मिशन ऑफ चैरिटी नियर स्टेडियम धैया, बारामूड़ी रोड नियर हेल्थ सेंटर, शास्त्री नगर ईस्ट रोड नियर केश कुंज, उर्मिला भवन विकास नगर, कार्मिक नगर नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल, कृष्णा अपार्टमेंट फेज 3 नियर दून पब्लिक स्कूल, रघुनाथ नगर रोड नियर वरदान क्लिनिक, श्रीनगर कॉलोनी रोड नियर तुलसी भवन धनसार, तुरिया पट्टी नियर बिहार स्कूल ऑफ योगा को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।
साथ ही पुटकी में गोधर, करकेंद, मुनिडीह, बलिहारी, समसिखरा, झरिया में अयोध्या नगरी भागा, भौंरा नंबर 6, फुलारीबाग नियर संकट मोचन मंदिर, नियर ऊषा टॉकीज, बाघमारा में खुदनडीह, दलदली, भुरूंगिया तथा डुमरा थाना नंबर 99 के 2 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है। बलियापुर में रविदास टोला, सलपतरा, गोविंदपुर में कोरियाडीह को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से बुक करने का आदेश दिया है।
इस संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।