तेजस्वनी परियोजना के तहत हुआ खेलकूद का आयोजन
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सनौर के प्रांगण में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के बीच विभिन्न तरह के खेल कूद का आयोजन करते हुए पुरस्कार का वितरण किया गया।मालूम हो कि तेजस्विनी परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की किशोरी युवतियों और महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।इसी के तहत तेजस्विनी परियोजना आज के समय में खासकर युवतियों के लिए एक मिसाल बनी हुई है।उसी के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय सनौर के प्रांगण में बिस्किट रेस, पानी रेस, चम्मच रेस ,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे विभिन्न तरह के खेलकूद का आयोजन कराकर युवतियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान के प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी ,द्वितीय रुचि कुमारी ,तृतीय बिंदु कुमारी हुई वहीं बिस्किट रेस में प्रथम तुलसी कुमारी ,द्वितीय मुन्नी कुमारी ,तृतीय रानी रीना कुमारी रही जबकि चम्मच रेस में प्रथम देवकी कुमारी ,द्वितीय चंपा कुमारी ,तृतीय अन्नू कुमारी को विजेता के तौर पर पुरस्कार का भागी बनाया गया।मौके पर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सर काउंसलर मुन्नी कुमारी ,यूथ फैसिलिटर खदीजा खातून ,पियर लीडर सुष्मिता कुमारी सहित कई युवतियां मौजूद रही।