पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे अभिजीत ने की पुष्टि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे। आज 31 अगस्त की दोपहर उनका निधन हो गया। उनके अभिजीत मुखर्जी ने इस बात की पुष्टि करते हुए ट्वीट पर सूचना दी। भारत रत्न से सम्मानित 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के कारण 10 अगस्त को दोपहर 12ः07 बजे आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
कोरोना संक्रमित पाए गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर बनी हुई थी। वे धौला कुआं स्थित आर्मी आरआर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल की आइसीयू में भर्ती थे। उनके शरीर में रक्त का संचार बना हुआ था लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। वे वेंटीलेटर पर थे। ऑपरेशन से पहले हुई जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।