पुटकी में 12 सहित 29 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
पुटकी, बाघमारा, बलियापुर, धनबाद में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने पुटकी में बलिहारी, परसिया, पांडरकनाली, मोदीडीह, सरायदाहा तथा सियालगुदरी में एक-एक तथा अरलगड़िया, कनकनी एवं लोयाबाद में दो-दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
बाघमारा में निचीतपुर, सलानपुर, बागदाहा, कतरास, बेहराकुदर, बहियारडीह, महेशपुर, लालचक एवं लौहपट्टी, बलियापुर में सिंदूरपुर, टीवीएस शोरूम, नियर बलियापुर चौक, न्यू कॉलोनी, बिरसिंहपुर तथा धनबाद में मटकुरिया न्यू कॉलोनी नियर काली मंदिर, बी ब्लॉक गुप्तेश्वर कॉम्प्लेक्स बेकारबांध तथा नियर पैट्रोल पंप सरायढेला में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।