पथरगामा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आज शुक्रवार को एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 07 सितम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पथरगामा को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एंटीजन टेस्ट लैबोरेट्री टेक्नीशियन मंटू कुमार के द्वारा किया गया था जहाॅ प्रभारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा तत्काल हरकत में आए और उनके निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मर्सी हॉस्पिटल पोड़ैयाहाट के कोविड सेंटर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।इसी बीच सिविल सर्जन श्री मिश्रा द्वारा तत्कालीन प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा को 7 सितंबर तक के लिए बंद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सैनिटाइज कराये जाने की सूचना मिली है वहीं बताया गया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संपर्क में आये लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। बताया गया कि आवश्यकता होने पर स्वाब का नमूना धनबाद पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच हेतु भेजा जाएगातथा स्थिती के सामान्य रहने पर सात सितंबर के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने का निर्णय लिया जाएगा।