गोड्डा में कोरोना से एक महिला की हुई मौत 20 नए मरीज मिले
गोडडा कार्यालय
गोड्डा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जहाॅ लगातार जारी है वहीं आज पोड़ैयाहाट स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने पुष्टि करते हुये बताया कि शनिवार को मिले जांच रिपोर्ट में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी 21 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये थे जिसे सिकटिया स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सिविल सर्जन के अनुसार शहरी क्षेत्रों से अधिकतर पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं जबकि गांव देहात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों कम है। सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मुख्य रूप से पथरगामा के चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा बसंतराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि फिलहाल उपरोक्त दोनों स्थान के कार्यालयों को तत्काल सील कर सैनिटाइज किये जाने का कार्य कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि गोड्डा में प्रायः हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से स्वास्थ विभाग की परेशानी बढ़ गई है । बताया कि जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड. की जाॅच जारी है। बताया कि पथरगामा के गंगटा कला में आज 88 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जहाॅ सभी एंटीजन टेस्ट नेगेटिव पाया गया है।