नगर निगम के यूजर चार्ज को लेकर मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ व्यवसायी मार्च महीने से लाॅकडाउन की वजह से अपने व्यवसाय को संचालित करने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत धनबाद नगर निगम ने जून महीने से यूजर चार्ज के लिए व्यवसायियों पर दवाब बनाया जाने लगा। व्यवसायियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें यूजर चार्ज को लेकर परेशानियों को बताया। जिला चैंबर के तरफ से कम से कम एक हजार रूपये के निर्णय को लेकर आपत्ति की थी। नगर आयुक्त ने नवंबर-दिसंबर तक दवाब नहीं देने की बात कही है।
आज यूजर चार्ज को कम करने एवं छोटे व्यवसायियों से यूजर चार्ज नहीं लेने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री सहित प्रधान सचिव नगर विकास विभाग, निदेशक सुडा एवं नगर आयुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में इस तरह के जारी निर्देशों को वापस लेने की भी मांग की है।