अदानी कंपनी ने दिखाई दरियादिली,युवक के जज्बे को किया सलाम
स्कूटी से परीक्षा देने ग्वालियर पहुंचे दंपत्ति को हवाई जहाज से गोड्डा भेजेगा अदानी कंपनी
गोडडा कार्यालय
गत दिनों गोडडा से ग्वालियर तक अपनी गर्भवती पत्नी के साथ तकरीबन 12 सौ किलोमीटर की यात्रा कर डीएलएड की परीक्षा दिलाने पहुंचे युवक को अदानी कंपनी द्वारा अब उन्हें फ्लाइट से गोड्डा भेजने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि गोडडा जिले के गंगटा मुहल्ले के रहने वाले धनंजय मांझी लाॅक डाउन और अपने अति गरीबी हालत के बाबजूद गत दिनों स्कूटी से सफर कर अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्ब्रम को परीक्षा दिलाने ग्वालियर पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर पहुंचे उक्त युवक को ग्वालियर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र के समीप एक आवास की व्यवस्था कर अन्य आवश्यकताओं को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा के द्वारा पाॅच हजार रूपये की आर्थिक मदद देकरं उनकी पत्नी को ग्वालियर प्रवास की अवधि में समस्त प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया। बताया गया कि गोडडा जिले से अपनी स्कूटी से ग्वालियर पहूॅचे उक्त दंपत्ति की जानकारी देश के प्रमुख उद्योगों में से एक अदानी कंपनी को मिली जहाॅ पत्नी की पढ़ाई के प्रति धनंजय के उत्साह को देखते हुए समूह की चेयरपर्सन प्रीती अडानी ने तीन दिनों में बदहाल रास्ते से अपनी स्कूटी का सफर कर ग्वालियर पहूॅचे उक्त दंपति को मदद करने की पेशकश कर फ्लाइट से गोड्डा वापस भेजने का निर्णय लिया है। इधर इस बीच ग्वालियर से इस संवाददाता से बातचीत करते हुए धनंजय ने अदाणी कंपनी के प्रति आभार जताते कहा कि 11 सितंबर को परीक्षा की समाप्ति के बाद हवाई जहाज की यात्रा कर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अपने घर वापस आएंगे ।उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी और गरीबी के बीच जीवन का यह सफर का असली लक्ष्य अपने मुकाम तक पहूॅचना है और इसी उद्देश्य को लेकर लाॅक डाउन की परवाह किये बिना लंबा सफर कर सफलता के मुकाम तक पहूॅचने की कोशिश की है।