कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त हुए 12 क्षेत्र
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 12 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
झरिया में भागा नियर पोस्ट ऑफिस, भौंरा 7 नंबर, बुढ़ी बांध बरारी, कोल बोर्ड कॉलोनी केंद्र नियर हनुमान मंदिर, डिगवाडीह 10 नंबर बालू लाइन, जेलगोरा नंबर 7 रजवार बस्ती, न्यू शिव मंदिर जेलगोरा नंबर 7, कतरास में आदर्श नगर में 2, छाताबाद, बलियापुर में नियर बिरसा मुंडा स्कूल रांगामाटी तथा सिंदरी में रोहराबांध बस्ती को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।